Skip to main content

Apple iPhone 12 pro max मे 8 खास फीचर्स के बारे मे आइए जाने

 Apple iPhone 12 pro max मे  8 खास फीचर्स के बारे मे आइए जाने 


एप्पल  कपनी ने आईफ़ोन 12 प्रो max मार्कट मे लांच कर दिया गया है और इस स्मार्ट फ़ोन मे  कई फीचर्स उपलब्ध है और एप्पल कपनी ने 5 स्मार्ट फ़ोन लांच किये उसमे से एक  मोबाईल आईफ़ोन 12 प्रो मैक्स भी शामिल  है जो की बहुत ही अच्छा लेटेस्ट फीस है और  आईफोन आज हमनें इस स्मार्टफोन  7 बेस्ट फीचर्स का जिक्र किया है 


1. आईफ़ोन  5G

आईफोन ने आखिर  5g क्षेत्र की सुविधा उपलब्ध करवाई है। एप्पल  आईफ़ोन  12 सीरीज़ कंपनी की पहली मोबाइल सीरीज़ है जो 5g महत्वपूर्ण  सपोर्ट करती है। आईफ़ोन  12 Pro मैक्स  स्मार्टफोन 5g कनेक्टिविटी के साथ शमिल है जो कंपनी के वर्ल्ड-क्लॉस  हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंटिग्रेशन से बनना  है। आईफोन 12 प्रो मैक्स में खतरनाक मेगापिक्सल फोटो खींच सकते और इसमें कई फीचर दिए गए हैं दुनिया का सबसे फर्स्ट क्लास मोबाइल है और इसमें फ़ास्टर डाउनलोड व अपलोड, हायर क्वॉलिटी वीडियो स्टीमिंग रियल टाईम इंटरेक्टिविटी एचडी फेसटाईम और अधिक गेमिंग की सुविधा शामिल है जैसे पपीजी, फ्री फायर, आदि कई गेम आसानी से खेल सकते हैं  एप्पल  आईफ़ोन  12 Pro मैक्स  में 4गबीपीएस  तक की स्पीड पर इंटरनेट चल सकते  है।

2. आईफ़ोन फीचर्स 

एप्पल  आईफ़ोन  12 प्रो  मैक्स मे  स्टेनलेस स्टील डिजाईन पर पेश किया  है बैक पैनल पर टेक्चर्ड मैट ग्लास का बना है और फ्रंट सैरॉमिक शिल्ड से प्रोटेक्टेड bhi  है। बेजल लेस डिसप्ले पर बना यह फोन चौड़ी नॉच सक्रिय रूप से  सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर ऊपरी दाईं और रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में है। बैक पैनल पर ही बीच में एप्पल  का लोगो भी  है तथा दाई ओर पावर बटन बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर व साईलेंट की दी गई है। लोवर पैनल पर स्पीकर ग्रिल और यूएसबी पोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 78.1×160.8×7.4mm और वज़न 226 ग्राम है तथा आईफोन 12 प्रो मैक्स को IP68 रेटेड बनाया गया है।

3. डिसप्ले

एप्पल  आईफ़ोन  12 प्रो  मैक्स  फोन कंपनी के सबसे बड़े डिसप्ले वाले आईफोंस में से लाजबाब है। इस फोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो 2778 X 1284 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करता है। यह सुपर रेटिना एक्सडीआर डिसप्ले है जिसमें एप्पल ने ऑल्ड  पैनल का यूज़ किया है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की डिसप्ले 458पीपीआई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करती है तथा इस स्क्रीन का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 2,000,000:1 और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1200निट्स  है।

4. बैटरी पावर

एप्पल ने आईफोन 12 प्रो मैक्स को अपने सबसे पावरफुल बॉयोनिक ए14 चिपसेट पर उपलब्ध किया है। यह चिपसेट 5 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है जो 16-कोर न्यूरल इंजन पर काम करता है। यह चिपसेट फोन की परफॉर्मेंस को 80 प्रतिशत तक बूस्ट करने में सक्षम है तथा CPU और GPU को 50 प्रतिशत तक अधिक फास्ट बना देता है। बॉयोनिक ए14 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है और AR tasks यानि आग्यूमेंटेड रियालिटी से जुड़े कार्यो को बेहद ही फास्ट और लैग फ्री तरीके से ऑपरेट करता है।

5. कैमरे 

एप्पल  आईफ़ोन  12 प्रो  मैक्स  में फोटोग्राफ  के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। और कैमरे से कई गुना इस फोन का कैमरा लाजवाब और आईफोन 12 प्रो मैक्स में इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/1.6 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है जो 26एमएम फोकल लेंथ सपोर्ट करता है। नए आईफोन का यह सेंसर ओइसे  फीचर से लैस है। इसी तरह एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है जो 52एमएम फोकल लेंथ के साथ 4 एक्स डिजीटल ज़ूम सपोर्ट करता है। यह लेंस भी ओआईएस फीचर के साथ काम करता है। फोन में थर्ड सेंसर एक डेफ्थ सेंसिंग लेंस है जो 12 मेगापिक्सल का ही है।


6.आईफ़ोन  12 प्रो मैक्स  मे  iOS 14

एप्पल ने अपनी आईफ़ोन  12 सीरीज़ को लेटेस्ट आईओएस 12 से लैस कर बाजार में है। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से ज्यादा कस्टमाइजेशन फीचर्स के साथ रीडिजाइन की गई होम स्क्रीन है। iOS 14 में पुराने टुडे व्यू के साथ, विगेट्स को विभिन्न प्रकार के आकारों में होम स्क्रीन पर ऐड करने की परमिशन भी दी है। यूजर्स के लिए विजेट जोड़ने और कस्टमाइज़ करने के लिए एक नया “गैलरी” और “स्मार्ट स्टैक” विजेट है। नई ऐप लाइब्रेरी के साथ ही सिक्योरिटी और ऐप मैनेजमेंट के शानदार फीचर्स भी आईओएस 14 में मौजूद है।

Comments

Popular posts from this blog

रीयल मी ने निकाला अपना आज तक सबसे फास्ट और हाई टेक फोन

रीयल मी ने निकाला अपना आज तक सबसे फास्ट और हाई टेक फोन ओप्पो के द्वारा संचालित ये कम्पनी अब खुद के फोन निकालने लगी है कुछ ही समय में सबसे सफल साबित हुई इस कम्पनी ने अपने एक से बढ़कर एक फोन मार्केट में लॉन्च किए जो आज तक के सबसे बढ़िया फोन साबित हुए इसी के साथ रीयल मी ने अपना सीरयल नंबर 5 यानी की रीयल मी 5 निकला है जो आज तक सबसे हाई तक फोन है इतना ही यदि हम इसके फीचर्स की बाद करे तो ये कुछ इस प्रकार है बैटरी पॉवर , इसकी बैटरी 5000 MAH की है जिसकी होड़ या इसका मुकाबला कोई ओर नहीं कर सकता ओर इसका 10 V का चार्जर फोन को लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज कर देता है 5000 mAH की बैटरी आपको लगातार  12 की क्षमता के साथ ये आपको उसका पॉवर देगी तो आज कल लोग pubg मोबाइल गेम के लिए स्मार्ट से भी स्मार्ट फोन खरीदते है तो रीयल मी आपको दे रहा है 12 घंटे का बैटरी पॉवर जिससे आप बिना कोई संकोच के अपना गेम खेल सकते है स्क्रीन  रीयल मी आपको फुल अल्ट्रा एचडी स्क्रीन दे रहा है ओर इसी के साथ गोरिला ग्लास भी जो स्क्रीन को टूटने फूटने से बचाता है कैमरा। रीयल मी 5 में आपको मिलेंगे 4 रेयर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा यद

Which mobile is better in 25k in india ?

 आज की इस तेज़ रफ़्तार वाली दुनिया में मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। चाहे आप प्रियजनों के साथ जुड़े रहना चाहते हों, चलते-फिरते काम करना चाहते हों, या बस मनोरंजन का आनंद लेना चाहते हों, सही स्मार्टफोन एक बड़ा बदलाव ला सकता है। लेकिन बाजार में इतने सारे विकल्प उपलब्ध होने के कारण, 25,000 रुपये से कम कीमत में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल फोन चुनना एक कठिन काम हो सकता है। डरें नहीं, हमने आपको स्मार्टफ़ोन के समुद्र में नेविगेट करने और आपकी आवश्यकताओं और बजट के अनुरूप सही डिवाइस ढूंढने में मदद करने के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका तैयार की है। इस मूल्य सीमा में कुछ सर्वोत्तम प्रतिस्पर्धियों को उजागर करने के अलावा, हम खरीदारी से पहले विचार करने योग्य प्रमुख विशेषताओं, विशिष्टताओं और कारकों पर भी गौर करेंगे। विचार करने योग्य कारक विशिष्ट सेल फोन मॉडलों को देखने से पहले, यह जानना महत्वपूर्ण है कि इस मूल्य सीमा में स्मार्टफोन का मूल्यांकन करते समय किन कारकों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। यहां विचार करने योग्य कुछ महत्वपूर्ण पहलू दिए गए हैं। Performance:  सुचारू मल्टीटास्किंग और अंतराल-मुक